बेमेतरा
मंदिरों में जलाए मनोकामना ज्योत, भक्तों की भीड़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 अक्टूबर। शारदीय नवरात्रि में अंचल के माता दरबारों में हजारों भक्तों ने मनोकामना जोत प्रज्ज्वलित करवाई है। शहर की माता भद्रकाली, शीतला, सिद्धि माता, बोर्रा माता मंदिर, सकल सिद्धि दात्री देउर गांव, सिद्ध शक्तिपीठ, मां चण्डी धाम करमू सिद्धशक्तिपीठ, मां महामाया मंदिर बुचीपुर में भक्तों की भीड़ लगने लगी है। रविवार को प्रथम दिन पर मनोकामना ज्योति विधि विधान से प्रज्ज्वलित की गई।
शहर के सभी पंडालों में माता की प्रतिमा पुरोहितों की उपस्थिती में स्थापना की गई। पंडालों को विशेष तरीके से सजाया गया है। मंदिरों व पंडालों के आसपास श्रृंगार सामग्री व पूजा के सामान भी बेचे जा रहे हैं।
प्रारंभ हुआ माता सेवा व आराधना का पर्व
नवरात्रि में माता के मंदिरों में रविवार की सुबह से ही भक्त दर्शन करने पहुचने लगे। शहर के नया बस स्टैंड, किसान भवन, मानपुर, पिकरी, सिन्धी कॉलोनी, ब्राह्मण पारा, डिलवा पार वार्ड 20, पंजाबी पारा, नया पारा, कोबिया, सिधौरी व मोहभ_ा समेत आसपास के गांवों के देवी मंदिर व दुर्गोत्सव समिति के पंडालों में माता सेवा व आराधना की जा रही है।


