बेमेतरा

मतदान दल को सामग्री वितरण के लिए दी ट्रेनिंग, सामान लेते समय चेक जरूर करें
16-Oct-2023 3:14 PM
मतदान दल को सामग्री वितरण के लिए दी ट्रेनिंग, सामान लेते समय चेक जरूर करें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 16 अक्टूबर। जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के तकरीबन 300 सामग्री वितरण एवं संग्रहण दल के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी ने निर्वाचन सामग्री वितरण व वापस लेने के दौरान ड्यूटी देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम नोडल अधिकारी प्रशिक्षण बेरला युगल किशोर उर्वशा उपस्थित रहे।

प्रभारी वितरण रजिस्टर में दर्ज करेंगे डिटेल 

अपर कलक्टर डॉ. बाजपेयी ने बताया कि सामग्री वितरण के लिए सभी काउंटर प्रभारियों को वितरण रजिस्टर दिया जाएगा, जिसमें मतदान दल को वितरित सामग्री दर्ज की जाएगी। वितरण अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं मतदान सामग्री उसी केन्द्र की हो, जिसके लिए वह निर्धारित है। डॉ बाजपेयी ने संग्रहण अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान सामग्री को संग्रहित करते समय धैर्य के साथ शिष्टतापूर्वक व्यवहार करते हुए मतदान दल से सामग्री प्राप्त करें।

सभी लिफाफों व मशीनों की सील चेक करें 

मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण में बताया कि सामान वापसी के समय सभी लिफाफों व मशीनों की सील अच्छी प्रकार से जांच कर लें। सामान लेते समय पीठासीन अधिकारी द्वारा भरे गए फॉर्म व डायरी के सभी कॉलम पूरे भरे हों। उन्होंने बताया कि फॉर्म के आंकड़े पूरे भरे हों तथा फॉर्म पर पोलिंग एजेंटों के हस्ताक्षर जरूर होने चाहिए। इसके अलावा पीठासीन अधिकारी की डायरी पूरी भरी हो तथा डायरी का कॉलम जरूर चेक करें।

सामान लेने व जमा कराने के लिए दिए जरूरी निर्देश 

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने सामग्री वितरण करने वाले ड्यूटी स्टाफ को सामान देने व मतदान के बाद सामान जमा करते समय ध्यान रखने वाली बातों को विस्तार से समझाया।

 उन्होंने बताया कि बेमेतरा मंडी प्रांगण में विधानसभा क्षेत्र वार निर्वाचन सामग्री वितरण व जमा करने के लिए काउंटर लगाए जाएंगे। प्रत्येक काउंटर पर पांच से छह अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी। प्रत्येक काउंटर पर एक लिस्ट तैयार करके दी जाएगी, जिसमें पोलिंग पार्टी को दिए जाने वाले सामानों का पूरा ब्यौरा होगा।

 सामान लेते व देते समय यह जरूर सुनिश्चित करें कि सभी दस्तावेज व सामान लिस्ट के अनुसार पूरे हो।


अन्य पोस्ट