बेमेतरा
डायरिया के साथ पानी के लिए भी जूझ रहे हैं भरदा के ग्रामीण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 अक्टूबर। बेरला के ग्राम भरदा के ग्रामीण बीते 7 दिनों से डायरिया से जूझ रहे हैं। गांव में उल्टी-दस्त के 150 से अधिक मरीज मिल चुके हैं। अभी भी मरीजों की संख्या में इंजाफा हो रहा है। स्वास्थगत दिक्कतों का सामना कर रहे ग्रामीणों की हालत जानने के लिए अभी तक प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे है।
ग्रामीणों द्वारा गांव में शुद्ध पेयजल के लिए उच्चाधिकारियों से गुहार लगाया गया है पर अभी तक बेरला नगर पंचायत सें टैंकर मुहैया कराकर शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं कराया गया है।
जानकारी हो कि बिते रविवार से बेरला से महज 15 किलोमीटर दूर ग्राम भरदा में लगातार उल्टी दस्त के मरीज सामने आ रहे हैं। गांव में शनिवार को 3 नये मरीज को भरदा के अस्थायी अस्पताल में भर्ती किया गया है। सरपंच प्रतिनिधि राजू राजपूत ने बताया कि पंचायत द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया है कि गांव में एक पावर पंप सील कराए जाने के कारण बंद वहीं दूसरा पावर पंप खराब होने की वजह से बंद है। दो पावर पंप के बंद होने के कारण प्रभावित इलाके में पेयजल संकट की स्थिति है। लोगों को दूर से पानी लाकर गुजर बसर करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार गांव में बिते 7 अक्टूबर से अभी तक डायरिया का प्रकोप है।
इस समस्या से जिला प्रशासन व अन्य अधिकारियों को अवगत कराया गया है पर उनकी समस्या को गहराई से नहीं लिया जा रहा है। सप्ताह भर से गांव में पेयजल संकट की स्थिति है। सक्षम अधिकारी चाहे तो बेरला नगर पंचायत से पानी टैंकर भेजकर पानी दे सकते हैं पर अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। साफ -सफाई व दवा छिडक़ाव नहीं किया गया है। केवल स्वास्थ विभाग की टीम काम कर रही है और कोई देखने नहीं आया है।
टाकेश्वर, विनोद, मोनू, महेन्द्र व अन्य लोगों ने समस्या का निराकरण करने के लिए गुहार लगाई है।


