बेमेतरा

नाबालिगसे छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
14-Oct-2023 3:32 PM
नाबालिगसे छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 अक्टूबर। 
नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी युवक  को पुलिस ने गिरफ्तार  कर लिया है।

पुलिस के अनुसार 10 अक्टूबर को लिखित आवेदन पेश कर प्रार्थी ने थाना नवागढ़ में रिपोर्ट दर्ज करायी कि घटना समय लगभग 12.30 बजे को प्रार्थी की नाबालिग पुत्री पीडि़ता स्कूल से अपने घर जा रही थी कि घर जाते समय रास्ते में आरोपी रामपाल जोशी द्वारा अपने मोटर सायकल में घर छोडऩे की जिद करके मोटर सायकल में बैठाकर खंडहर घर में ले जाकर गलत नीयत से जबरदस्ती हाथ खींच कर खंडहर घर के अंदर ले जा रहा था कि उसी समय पीडि़ता की जोर से चिल्लाने की आवाज सुनकर रास्ते से गुजर रहे व्यक्ति ने खंडहर घर के पास आया तो आरोपी बालिका को छोडक़र भाग गया तथा उक्त व्यक्ति द्वारा पीडि़ता को उसके घर ले जाकर उनकी माता को घटना के संबंध में बताया। 

उक्त घटना की रिपोर्ट पर से थाना नवागढ़ में अपराध सदर धारा 354 भादवि एवं 8 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण के विवेचना दौरान जिला बेमेतरा के थाना नवागढ क्षेत्रांतर्गत रहने वाले आरोपी रामपाल जोशी   (26) को 11 अक्टूबर को  गिरफ्तार कर  न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बेमेतरा में पेश किया गया। 


अन्य पोस्ट