बेमेतरा
बिरनपुर हिंसा-आगजनी में आठ आरोपी दोष मुक्त
09-Oct-2023 2:47 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेमेतरा, 9 अक्टूबर। बिरनपुर हिंसा के दौरान हुए आगजनी मामले में 8 आरोपी दोष मुक्त हुए। जिला सत्र न्यायालय ने फैसला सुनाया। ज्ञात हो कि बेमेतरा जिले के बिरनपुर हिंसा के दौरान हुए आगजनी मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मामले को लेकर जिला सत्र न्यायलय ने सुनवाई की, जिसमें सभी 8 आरोपी निर्दोष पाए गए। सभी आरोपियों को निर्दोष पाए जाने पर पंकज कुमार सिन्हा ने सभी आरोपियों को दोष मुक्त किया है, लापरवाहीपूर्ण विवेचना के कारण अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में रहना पड़ा, जिसके लिए जिला न्यायालय ने जिले के एसपी आई कल्याण ऐलेसला, और वर्तमान एडिशनल एसपी के कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए विभागीय जांच कर कार्यवाही करने फैसले की प्रतिलिपि उच्च विभाग को प्रेषित की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


