बेमेतरा

निर्वाचन अधिकारियों की शंकाओं का समाधान किया, कानून-व्यवस्था चुस्त रखने दिए निर्देश
04-Oct-2023 3:30 PM
निर्वाचन अधिकारियों की शंकाओं का समाधान किया, कानून-व्यवस्था चुस्त रखने दिए निर्देश

बेमेतरा, 4 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा सामान्य निवार्चन को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों और उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, रिटर्निग ऑफिसर, सहायक रिटर्निग अधिकारियों तथा विभिन्न नोडल अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एमसीसी, निर्वाचन नामावली, निर्वाचन व्यय लेखा अन्य प्रशासनिक सहित विभिन्न प्रक्रियाओं, गतिविधियों और प्रावधानों की जानकारी दी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को आगामी सामान्य विधानसभा निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, त्रुटिरहित, विवाद रहित और समावेशी निर्वाचन के लिए प्रशिक्षण का महत्व रेखांकित किया।

कंगाले ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को अनुभव का लाभ उठाते हुए उनसे अधिक से अधिक चर्चा कर निवार्चन से संबंधित अपनी शंकाओं का समाधान करने को कहा। जिला निर्वाचन अधिकारियों ने ई-रोल, वल्नरेबिलिटी मैपिंग, पोस्टल बैलेट, ईवीएम व वीवी पैट की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। 

वहीं भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने आदर्श आचरण संहिता, सूचना प्रौद्योगिकी एप्लीकेशन्स, मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति (एमसीएमसी), पेड न्यूज, कानून-व्यवस्था, डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान, व्यय अनुवीक्षण और निर्वाचन व्यय लेखा का प्रशिक्षण दिया।
 


अन्य पोस्ट