बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 अक्टूबर। बेंगलुरू में आयोजित 14 वें इंडियन नेशनल मेमोरी चैंपियनशिप में बेमेतरा, छत्तीसगढ़ से 9 प्रतिभागियों का चयन हुआ था इस चैंपियनशियन में कुल 16 राज्यों के 270 प्रतिभागी शामिल हुए थे।
इस चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के चार प्रतिभागियों ने पूरे भारत में टॉप 10 में अपना स्थान बनाया। जिसमे सर्वाधिक 7 कैटेगरी में 7 मेडल कु. आर्या चौधरी, छात्रा प्रेरणा विद्यालय, बेमेतरा, शुभम चौधरी, प्रेरणा विद्यालय, बेमेतरा, शिवम साहू, इंडियन पब्लिक स्कूल बेमेतरा, कु. रिमझिम राजपूत, छात्रा स्वामी आत्मानंद, शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम स्कूल ने एक एक मैडल प्राप्त किया।
पिछले 14 वर्षों से विभिन्न राज्यों में आयोजित इस नेशनल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ राज्य से पहली बार 9 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। जिसमें एडल्ट कैटेगरी में डॉ.अवधेश पटेल, जूनियर में शिवम साहू, रिमझिम राजपूत और किड्स कैटेगरी में कु. पूर्णता पटेल, कु. दीक्षा जाधव, शुभम चौधरी, प्रत्यक्ष राजपूत, कु. काव्याशा झा, कु. आर्या चौधरी चयनित हुए थे।
सभी प्रतिभागी माइंड एंड मेमोरी ट्रेनर डॉ अवधेश पटेल के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं। वैश्विक स्तर में यह चैंपियनशिप पिछले 32 सालों से आयोजित हो रहा है जिसमें 30 से अधिक देश शामिल होते हैं जिसमें अमेरिका, जापान, चीन, आदि देश शामिल होते हैं। पिछले 14 सालों से भारत देश से भी नेशनल और वल्र्ड लेवल मेमोरी चैंपियनशिप में प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं।
10 कैटेगरी में यह चैंपियनशिप आयोजित होता है, जिसमें रैंडम वर्ड, रैंडम नंबर, स्पीड नंबर, स्पोकन नंबर, हिस्टोरिक एंड फ्यूचर डेट, स्पीड कार्ड, रैंडम कार्ड, नेम्स एंड फेसेस, अब्स्ट्रैक्ट इमेज और बाइनरी नंबर शामिल है। यह चैंपियनशिप इंडियन मेमोरी एंड स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा आयोजित किया गया था जिसके राष्ट्रीय प्रेसिडेंट स्क्वाड्रन लीडर जयसिम्हा, बंगलुरु, वाइस प्रेसिडेंट सुनील सावंत, मुंबई आदि के मार्गदर्शन में आयोजित होता है।
इस आयोजन में आर्बिटर के रूप में एडमिन समाधान महाविद्यालय उमेश राजपूत शामिल हुए। बेमेतरा छत्तीसगढ़ के इन सभी प्रतिभागियों ने माइंड एंड मेमोरी ट्रेनर डॉ.अवधेश पटेल के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त किए थे और ऑनलाइन मुंबई से ट्रेनर नमिता ठाकुर मैडम और सुनील सावंत सर से प्रशिक्षण प्राप्त किए थे।
प्रतिदिन प्रैक्टिस में सुभाष निर्मलकर ने सहयोग किए। इस उपलब्धि पर सभी प्रतिभागियों को समाधान महाविद्यालय परिवार और बेमेतरा के नागरिकों ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किए। छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री इन सभी प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे।


