बेमेतरा

मंदिर ट्रस्ट की भूमि वापस करने की मांग को लेकर पार्षद अनशन पर बैठी
04-Oct-2023 2:52 PM
मंदिर ट्रस्ट की भूमि वापस करने की मांग को लेकर पार्षद अनशन पर बैठी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 अक्टूबर। 
श्री राम मंदिर ट्रस्ट की भूमि को वापस करने की मांग को लेकर पार्षद नीतू कोठारी मंगलवार को सुबह 11 बजे से आमरण अनशन पर बैठ गई है । 

पार्षद नीतू को समर्थन देने दिन भर भाजपा व हिंदू संगठन के नेता धरना स्थल राम मंदिर प्रांगण पहुंचे। यहां सभी ने एक स्वर में राम मंदिर ट्रस्ट की भूमि वापस करने व दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को दोहराया। 

पार्षद नीतू ने बताया कि बेमेतरा विधायक ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए रिश्तेदार के नाम पर जमीन का अंतरण कराया है। इस कृत्य से आमजनों में खासी नाराजगी है। कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में राम मंदिर प्रांगण में आमरण अनशन शुरू किया गया है। 

हिंदू संगठन के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी आज बेमेतरा पहुचेंगे 

विहिप जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश स्तर पर भी आंदोलन की तैयारी की जा रही है। बुधवार को हिंदू संगठन के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी रायपुर, दुर्ग समेत अन्य जिलों से बेमेतरा पहुंचेंगे। यहां पार्षद नीतू को समर्थन देने के साथ आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। विहिप जिला अध्यक्ष आदित्य राजपूत के अनुसार बेमेतरा विधायक एक ओर जहां इस प्रकरण व संबंधित व्यक्ति से अपना प्रत्यक्ष व प्रत्यक्ष रूप से कोई भी वास्ता नहीं होने का हवाला दे रहे हैं, लेकिन इस दौरान जमीन का अंतरण को नियमों के तहत होना बताकर सही ठहरा रहे हैं । उनकी ओर से एक बार भी प्रकरण की जांच के संबंध में कुछ भी नहीं कहा गया है।

जांच में होंगे बड़े खुलासे, सडक़ का निर्माण किस नेता के दबाव में 

लोक निर्माण विभाग की ओर से निजी जमीन पर सडक़ निर्माण से सवाल उठ रहे हैं। सडक़ का निर्माण किसके कहने पर हो रहा है, इसकी जांच होने पर बड़े खुलासे होंगे। प्रभु श्री राम को काल्पनिक कहने वाले लोग अपने आर्थिक हितों के लिए मंदिर ट्रस्ट की भूमि को भी अदला-बदली करने से बाज नहीं आ रहे हैं। यह सारी प्रक्रिया ऐसे समय में पूरी की गई। जिस समय लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों में दुबके हुए थे। 

मांगों के समर्थन में पार्षद नीतू को समर्थन देने पहुंचे लोग 

आमरण अनशन के पहले दिन विहिप अध्यक्ष आदित्य सिंह राजपूत, समरसता प्रमुख संजय शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, सर्व हिन्दू समाज संगठन मंत्री रोशन दत्ता, सरपंच बलराम पटेल, परस वैष्णव, महेश राजपूत, हर्षवर्धन तिवारी, राकेश मोहन शर्मा, तुषार साहू, चम्पेश्वर वर्मा, सुरेन्द्र धीवर, चंद्रशेखर सिंह, झाडू वर्मा ने किया।


अन्य पोस्ट