बेमेतरा

ग्राम भरदा कला के ग्रामीणों को पुलिस ने किया जागरूक, फ्रॉड से बचने दिए टिप्स
25-Sep-2023 3:31 PM
ग्राम भरदा कला के ग्रामीणों को पुलिस ने किया जागरूक, फ्रॉड से बचने दिए टिप्स

बेमेतरा, 25 सितम्बर। जनचौपाल एवं समाधान शिविर के तहत साजा क्षेत्रांतर्गत ग्राम भरदा कला में ग्रामवासियों को साइबर क्राइम से बचने, बैंक से लेनदेन करते समय सावधानी बरतने एवं अपने पासबुक एटीएम कार्ड को सुरक्षित रखने, बाहर से आने वाले संदिग्ध व्यक्ति जैसे फेरी लगाकर सामान बेचने वाले व लॉटरी लगा है कहकर मोबाइल के जरिये ठगी करने वाले से सावधान रहने की जानकारी दी गई। 

गांव वालों को बताया गया कि कोई भी बाहरी अंजान संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना व कोई भी परेशानी हो तो हर संभव पुलिस की मदद ली जा सकती है। 

नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा करने से व्यक्तिगत, शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से होने वाले नुकसान के साथ ही युवा वर्ग के भविष्य में पडऩे वाले प्रभाव से अवगत कराया गया। मोबाइल गुम लिंक व अभिव्यक्ति एप, हमर बेटी हमर मान के संबंध में जानकारी दी गई। समाधान हेल्पलाइन नंबर देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की सलाह दी गई। आमजन को यातायात के नियमों का हमेशा पालन करनें एवं दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित कर अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। इस दौरान थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव, कृष्ण कुमार क्षत्री आदि मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट