बेमेतरा

हथियार के दम पर मवेशियों से भरे वाहन समेत हुए फरार
12-Sep-2023 2:43 PM
हथियार के दम पर मवेशियों  से भरे वाहन समेत हुए फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 सितंबर। 
ग्राम सरदा में गौवंशी मवेशियों को भरकर ले जा रहे माल वाहक को रोकने के बाद उसे हथियार के बल पर ले जाने की शिकायत बेरला थाना में की गई। भाजापा गौ प्रकोष्ट जिला अध्यक्ष राजा पांडे समेत अन्य गौ सेवक बेरला थाना पहुंचे। शिकायतकर्ताओं के अनुसार पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत की प्रति सौंपी जाएगी।

प्रार्थी ने पुलिस से शिकायत की कि मवेशियों से भरे वाहन का पीछाकर उसे रूकवाया गया था। अज्ञात वाहन चालक सरदा के पास वाहन रोककर मौके पर वाहन छोडक़र फ रार हो गया, जिसके बाद गौ सेवकों ने वाहन जब्ती व अन्य कार्रवाई की पुलिस को सूचना देने के बाद उनके आने का 2 घंटे तक इंतजार कर रहे थे। इतने में चार पहिया वाहन से पहुंचे लोग उस वाहन को मवेशियों सहित लेकर फ रार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने वाहन का पीछा करने का प्रयास किया पर वाहन लेकर आरोपी भागने में सफ ल हो गए। बताया गया कि वाहन में पहुंचे लोगों ने हथियार के दम पर भागने में सफलता हासिल की। कोमल साहू ने मामाले में वाहन नंबर, मवेशियों की फोटो व वीडियो समेत शिकायत की है।

देर से सूचना मिली , हमने पीछा भी किया 

बेरला थाना प्रभारी विवेक पाटले के अनुसार कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद मौके के लिए टीम रवाना हुई, पुलिस ने संदिग्ध वाहन का पीछा भी किया।

 


अन्य पोस्ट