बेमेतरा

बाकी काम ला छोड़ देबो, बेमेतरावासी वोट देबो की थीम पर हस्ताक्षर अभियान
07-Sep-2023 2:43 PM
बाकी काम ला छोड़ देबो, बेमेतरावासी  वोट देबो की थीम पर हस्ताक्षर अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 सितंबर।
सामान्य निर्वाचन 2023 के सफल एवं शांतिपूर्ण रूप से सुव्यवस्थित मतदाता एवं निर्वाचक सहभागिता स्वीप कार्यक्रम के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा एवं पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर में छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए बाकी काम ला छोड़ देबो, बेमेतरा वासी वोट देबो, बेमेतरा के एके पहचान शत प्रतिशत होही मतदान’ के थीम पर हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कलेक्टर द्वारा व्हाइट बोर्ड में हस्ताक्षर कर मतदाताओं को जागरूक करने अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर द्वेय डॉ. अनिल वाजपेयी, छन्नूलाल मार्कण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुरूचि सिंह एवं जिला स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित स्कूल के छात्र - छात्राएं उपस्थित थे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारीएल्मा ने कार्यक्रम में आए स्कूल के छात्रों एवं आम नागरिकों कों सम्बोधित करते हुये कहा की जिले में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम, (स्वीप) चलाया जा रहा है।

अभियान के तहत जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में जन समुदाय एवं ग्रामीणों में मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। ऐसे युवा जो 18 वर्ष उम्र के हो गये है वे अपना नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। मतदाता परिचय पत्र में कोई त्रुटि,नाम विलोपित के लिए या स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपन के लिए फॉर्म-7 के माध्यम से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।

इस अवसर पर कलेक्टर ने अधिकारियों-कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं द्वारा मतदान के अधिकार के लिए जागरूकता दिखाई, आओ हम सब मिलकर मतदान करें मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करें, का नारा लगाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मे जोश के साथ भाग लिया।
 


अन्य पोस्ट