बेमेतरा

कार-बाइक भिड़ंत, युवक की मौत, कार जब्त
06-Sep-2023 3:39 PM
कार-बाइक भिड़ंत, युवक की मौत,  कार जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 सितंबर।
नेशनल हाईवे में सोमवार की रात कार व बाइक में टक्कर हो गया। सडक़ दुर्घटना में बाइक चला रहे युवक का मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ठोकर मारने वाले वाहन को बरामद कर लिया है।

जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे में सोमवार की रात बेमेतरा से सिमगा की ओर मोटर सायकल से चला रहे युवक यशवंत साहू (32) को कार चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दिया। हादसे में युवक को गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद पुलिस ने ठोकर मारने वाले कार को बरामद कर लिया है। 

बताया गया कि मृतक यशवंत अपने परिजन से मिलने बेमेतरा आया था जहां से वापस अपने गांव अडबंदा लौटते समय दुुर्घटना का शिकार हो गया। रात में शव को जिला अस्पताल के मरच्युरी में रखा गया था जिसके बाद मंगलवार को शव का पीएम करने के बाद पुलिस द्वारा परिजनों का सौंपा गया । सिटी कोतवाली पुलिस ने मृतक के भाई लक्ष्मण साहू की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ धारा 304 अ के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।

पखवाड़े भर में सडक़ दुर्घटना में दूसरी मौत

घटना स्थल के 2 किलोमीटर के दायरे में बायपास तीग्डडा में बीते 23 अगस्त को अज्ञात वाहन की ठोकर से बाईक सवार युवक डीगल भारती की मौत पर ही हो गई थी।


अन्य पोस्ट