बेमेतरा

ट्रैक्टर का सामान चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
05-Sep-2023 3:08 PM
ट्रैक्टर का सामान चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 सितंबर।
नवागढ़ थाना क्षेत्र के गोढ़ीकला में कृषि उपकरण चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नवागढ़ थाना में बीते 30 अगस्त को प्रार्थी सोमनाथ राजपूत गोढ़ीकला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 29 अगस्त की रात ट्रैक्टर घर के सामने बाड़ी में रखा हुआ था। सुबह देखा तो ट्रैक्टर का पलाउ कीमत करीबन 7000 रुपए को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। 

खोजबीन करने पर भी कुछ जानकारी नहीं मिली। एक माह पूर्व मोनो ब्लॉक पानी सिंचाई करने की मशीन को जोगी डबरी के पार से अज्ञात चोर ने चोरी कर ली थी। कुल 15000 रुपए के चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा तलाश करने पर पता चला कि चोरी गए सामान को गांव के वेदप्रकाश राजपूत उर्फ भुरू ने चोरी किया है। थाना नवागढ़ में आरोपी पर धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना शुरु की गई। आरोपी वेदप्रकाश को हिरासत में लेकर चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। 

आरोपी के कब्जे से चोरी की ट्रैक्टर पलाउ नास के भाग का तीन नग लोहे का टुकड़ा, वजन करीबन 45 किलो, एक नग मोनो ब्लॉक पानी सिंचाई करने की मशीन एवं घटना में प्रयुक्त एक नग लोहे का पेंचिस, एक नग लोहे का पाना, एक नग लोहे की आरी ब्लेड को जब्त किया गया। आरोपी वेदप्रकाश राजपूत को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सउनि तुलाराम देशमुख, आरक्षक अमित यादव, राहुल दुबे, संतोष साहू आदि शामिल थे।

 


अन्य पोस्ट