बेमेतरा
91 हड़ताली कर्मचारी निलंबित
03-Sep-2023 2:03 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई
बेमेतरा, 3 सितंबर। स्वास्थ्य विभाग ने हड़ताल पर जाने वाले 91 कर्मचारियों को निलंबित करने का आदेश जारी किया है। प्रदेश व्यापी हड़ताल के समर्थन में विभाग के डॉक्टर व कर्मचारी 21 अगस्त से हड़ताल पर डटे थे। 31 अगस्त तक हड़ताल पर जाने वाले कर्मचारियों की संख्या बढकर 178 हो चुकी थी, जिसकी वजह सेे सरकारी अस्पतालों में सेवा बाधित हो गई। जिले में एस्मा लागू है, जिसके बाद अब निलंबन की कार्रवाई करते हुए विभाग ने कड़ा रूख दिखाया है। सीएचएमओ डॉ. जीएल टंडन ने इसकी पुष्टि की है। कलक्टर के अनुमोदन पर जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिला स्तरीय 91 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। निलंबन आदेश में 88 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, एक ड्रेसर, एक सफाईकर्मी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल हंै।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


