बेमेतरा

नशीली व प्रतिबंधित दवाइयों की खेप पकड़ाई, 4.24 लाख के टेबलेट व इंजेक्शन जब्त
31-Aug-2023 4:53 PM
नशीली व प्रतिबंधित दवाइयों की खेप पकड़ाई, 4.24 लाख के टेबलेट व इंजेक्शन जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 31 अगस्त। जिले में नशीली दवाइयों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। मुखबिर से मिली जानकारी पर पुलिस ने नवागढ़ के मिश्रापारा में सामुदायिक शौचालय के पास नवीन गंधर्व को नशीली दवाइयों की बिक्री करने पर सायबर सेल बेमेतरा एवं थाना नवागढ़ की पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।

उसके पास से नशे के कुल 3000 टेबलेट, कीमत करीबन 11,100 रुपए जब्त किए गए। आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने नवागढ़ के रहने वाले महेन्द्र सोनकर से दवाइयां लेना बताया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी महेन्द्र सोनकर को पकड़ा। उसके पास से 6 डिब्बा नशीली दवाइयां, कुल 3600 टेबलेट, कीमत करीबन 13,320 रुपए सहित कुल 6,600 टैबलेट कीमत 24,420 रुपए जब्त किए गए हैं।

आरोपी महेन्द्र सोनकर ने बताया कि उसे नशीली एवं प्रतिबंधित दवाइयां बिलासपुर के यशवंत सिंह राजपूत ने उपलब्ध कराई है। आरोपी यशवंत रतनपुर जिला बिलासपुर साकिन वार्ड नं. 5 रजहापारा में मेडिकल एजेन्ट का काम करता है। आरोपी सोनकर के बयान के आधार पर आरोपी यशवंत सिंह राजपूत को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसके कब्जे से एक खाकी कार्टून के अंदर 60 डिब्बा सहित 36000 टेबलेट प्रतिबंधित नशीली दवाइयां कीमत 1,33,200 रुपए तथा उसी डिब्बे के अंदर पॉलीथिन में 1,42,500 रुपए जब्त किया गया।

आरोपी यशवंत ने पूछताछ में बताया कि बिलासपुर तिफरा का रहने वाला मनोज यादव, जो मेडिकल एजेन्ट का काम करता है। उसने उसे दवाइयां उपलब्ध कराई है। आरोपी मनोज यादव के पास से 72,000 नशीली टेबलेट्स कीमत 2,66,400 रुपए सहित 3,99,600 रुपए जब्त किए गए। पूरी कार्रवाई में 424020 रुपए की नशीली दवाइयां व बिक्री रकम 142500 रुपए जब्त किए गए। आरोपियों पर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।

पुलिस ने नशे के सौदागरों  को किया सावधान

पुलिस ने नशे के सौदागरों को सावधान किया है। अधिकारियों का कहना है कि वे इस तरह अपनी कार्रवाई को अंजाम देते रहेंगे। इसलिए यदि वे इस व्यापार में लिप्त हैं तो सावधान हो जाएं। वहीं पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे अपने आप को नशे से बचाएं। इससे फायदे की जगह नुकसान ही होना है। स्वास्थ्य पर इसका विपरीत असर तो पड़ता है। आर्थिक नुकसान भी होता है।

नशीले इंजेक्शन की बिक्री करने वाला आरोपी गया जेल

पुलिस के अनुसार मारो पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम झुलना कांपापारा मारो के मध्य डबरी तालाब के पास ग्राम झुलना में प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की बिक्री की जा रही है। सूचना के अधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 62 नशीले इंजेक्शन कीमत 1,800 रुपए, कुल मात्रा 80 सहित 2,800 जब्त किए।


अन्य पोस्ट