बेमेतरा

बच्चों को विटामिन ए की सीरप पिलाकर लाभ की दी जानकारी
30-Aug-2023 3:12 PM
बच्चों को विटामिन ए की सीरप पिलाकर लाभ की दी जानकारी

बेमेतरा, 30 अगस्त। शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम का शुभारंभ विगत दिवस किया गया। कार्यक्रम के तहत बच्चों को विटामिन ए सीरप की खुराक पिलाई गई। इसके साथ आयरन फोलिक एसिड सीरप का भी वितरण किया गया। शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक निराला ने पालकों को सीरप पीने से होने वाले फायदे की जानकारी दी।

सीएमएचओ डॉ. गणेश लाल टंडन ने बताया कि जिले में शिशु संरक्षण माह अर्धवार्षिक विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम चलेगा। इसके अंतर्गत जिले के 6 माह से 5 वर्ष के कुल 84806 बच्चों को आयरन सिरप तथा 9 माह से 5 वर्ष तक के कुल 80094 बच्चों को विटामिन ए सीरप की खुराक सभी शासकीय अस्पतालों, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं टीकाकरण सत्र स्थल पर मंगलवार एवं शुक्रवार को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व मितानिनों द्वारा पिलाई जाएगी।

इस दौरान गंभीर कुपोषित बच्चों को चिन्हित करके उन्हें पोषण पुनर्वास केन्द्र जिला चिकित्सालय बेमेतरा में भर्ती कराया जाएगा। इसके साथ ही गर्भवती माताओं की जांच एवं बच्चों का टीकाकरण नियमित रूप से होगा। शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा समस्त स्वास्थ्य सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की जाएगी।


अन्य पोस्ट