बेमेतरा

चोरी गए सबमर्सिबल पंप, मेन स्वीच सहित आरोपी गिरफ्तार
30-Aug-2023 3:10 PM
चोरी गए सबमर्सिबल पंप, मेन स्वीच सहित आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 30 अगस्त। सब मर्सिबल पंप, मेन स्वीच, स्टार्टर और ऑटो की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बोड निवासी दिनेश साहू के खेत में लगे पंप कनेक्शन का सामान चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी दिनेश साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कजरा रोड खेत के प्लॉट में उसने बोर कराया है, जिसमें सबमर्सिबल मोटर पंप लगा था। इसके अलावा और भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगे थे, जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। सामानों की कीमत करीब 4000 रुपये है।

आरोपी ने बेदराम साहू, कलाराम साहू एवं राजकुमार तुरकाने के खेत में लगे बोर्ड से मेन स्वीच, स्टार्टर, आटो तथा थ्री फेस कट आउट बोर्ड की भी चोरी कर ली। इनकी कीमत भी 4000-4000 रुपए है। कुल 16000 रुपए का सामान चोरी कर लिया गया। रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पतासाजी के दौरान आरोपी राकेश साहू पिता अशोक साहू उम्र 30 साल ग्राम बोड से पकड़ा गया। उसने पूछताछ में जुर्म करना कबूल किया। उसके पास से चोरी किए गए सामान भी जब्त किे गए। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। कार्रवाई में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव, सहायक उप निरीक्षक भानुप्रताप पटेल, प्रधान आरक्षक गौरी शंकर शर्मा आदि शामिल थे।


अन्य पोस्ट