बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 29 अगस्त। नेशनल हाईवे में बेमेतरा-सिमगा मार्ग पर ग्राम जेवरा के पास रविवार को कटेनर वाहन ने बाईक सवार अधेड़ को ठोकर मार दिया जिसे गंभीर चोट पहुंचा है, वहीं साथ बैठा अन्य व्यक्ति को मामूली चोट पहुंचा है।
ग्राम जेवरा में दो पहिया वाहन से नवागाव निवासी मनोहर ध्रुव और गुनरबोड निवासी हीरालाल ध्रुव में बेमेतरा की ओर से सिमगा की ओर जा रहे थे, जिसे पीछे जा रहे वाहन कंटेनर के चालक ने अपनी वाहन को काफी तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर दो पहिया वाहन को पीछे से ठोकर मार दिया जिससे मनोहर ध्रुव के दोनों हाथ एवं हीरालाल के बांये पैर में चोंट पहुचा है। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया जिसमें हिरालाल को प्रथमिक उपचार के बाद रिलीव कर दिया गया है। वहीं अन्य घायल है , मनोहर को भर्ती किया गया है। रिपोर्ट कर्ता भारत लाल की रिर्पोट पर पुलिस ने कंटेनर वाहन चालक रमेश चौधरी समरपुर हरियाणा की रिर्पोट पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर दुर्घटना कर घायल करने पर धारा 279,337 भादवी के तहत अपराध दर्ज किया गया है।


