बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल ने बेमेतरा अंतर्गत ग्राम बीजाभाट में घोषणा पत्र की सुझाव पेटी रखी। कार्यकर्ताओं एवं आम जनता ने अपने सुझाव पेटी में डाला। पूर्व जिलाध्यक्ष एवं घोषणा पत्र समिति के जिला संयोजक राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि भाजपा अपने घोषणा पत्र के सुझाव को छत्तीसगढिय़ा मन की बात का नाम देकर सुझाव पेटी के माध्यम से जनता का सुझाव मांग रही है, ताकि उसे घोषणा पत्र में सम्मलित कर सके।
उन्होंने कहा कि भाजपा घोषणा पत्र में युवा, किसान, महिला व मजदूरों के हितों का ध्यान रखकर अपना घोषणा पत्र बनाएगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, मंडल अध्यक्ष छोटूराम साहू, महामंत्री डेरहा देवांगन, भागीरथी साहू, जितेन्द्र यदु, प्रहलाद रजक, संध्या परगनिहा, नरेन्द्र वर्मा, विजय सुखवानी, ओमप्रकाश वर्मा, परस वैष्णव, जितेन्द्र साहू, पंचू वर्मा, गन्नू पाटिल, शत्रुहन यदु, बलराम पटेल, पोषण वर्मा, यशवंत वर्मा, ललिता साहू, रीना साहू, राजू गायकवाड़, सचिन ठाकुर, गैंदराम वर्मा उपस्थित थे।


