बेमेतरा

स्वीप कार्यक्रम : मतदाताओं को जागरूक करने कई आयोजन, वोट डालने की अपील
27-Aug-2023 2:36 PM
स्वीप कार्यक्रम : मतदाताओं को जागरूक  करने कई आयोजन, वोट डालने की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 अगस्त।
पूरे जिले में नगरीय क्षेत्र से लेकर ग्रामीण ग्रामीण इलाकों, गांव व देहातों के साथ ही चौक-चौराहों के साथ ही स्कूल, कलेजों में जहां नजर जाती एक ही आलम इन नजरों को दिखाई और कानों को सुनाई देता कि अब की बार शत-प्रतिशत मतदान । हर जगह स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। बुजुर्ग मतदाताओं के साथ नववधु और नये मतदाताओं का सम्मान भी किया जा रहा है। स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्रायें अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ अलग-अलग तरीके से हाथों में रोचक स्लोगन तख्ती और नारे के साथ मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। 

डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर की अगुवाई में ग्राम कुसमी हाट बाजार में जन सामान्य के बीच नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता को मतदान के लिए जागरूक किया गया। वहीं बेरला में तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गुधेली पंचायत में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गुधेली हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा विशाल रैली निकालकर की गई। नव मतदाताए वृद्धजन मतदाताए दिव्यांगजन मतदाताओं का सम्मान किया गया। बेरला महाविद्यालय के छात्र छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन एवं गीत की प्रस्तुति की गयी।

 


अन्य पोस्ट