बेमेतरा

साइकिल पाकर बालिकाओं की खिले चेहरेे
26-Aug-2023 10:32 PM
साइकिल पाकर बालिकाओं की खिले चेहरेे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भटगांव, 26 अगस्त। संसदीय सचिव व बिलाइगढ़ विधायक चंद्र देव राय ने नगर पंचायत भटगांव के स्वामी आत्मानंद स्कुल में सरस्वती साइकिल  योजनांतर्गत 243 छात्राओं को साईकिल वितरण किये ।

विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना चला रही है जिससे बालिकाओं को विद्यालय आने-जाने मेंं किसी प्रकार की परेशानी ना हो और पढ़ाई के प्रति उनकेेे रुझान बढ़े आगे। उन्होंनेे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सर्वहारा समाज के उत्थान व विकास केे दिशा में निरंतर कार्य कर रही है जिससे छत्तीसगढ़ की जनता खुशहाल महसूस कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं को  आत्मनिर्भर बनाने विभिन्नन योजनाएं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहे हैं और आज छत्तीसगढ़़ की महिलाएं स्वालंबी बन रही है। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रहेेे योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, शिक्षक शिक्षिकाएं सहित काफी संख्या में बालिकाएंंं मौजूद रहीं।


अन्य पोस्ट