बेमेतरा
बीमारी से था परेशान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 अगस्त। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पेन्डीतराई में 32 वर्षीय युवक रोशन साहू ने बीते दिवस की रात अपने घर से दूर पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने अपने परिजनों को आत्मघाती कदम उठने से पूर्व फोन कर जानकारी दी थी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामले में मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर विवेचना शुरु कर दी हैै।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पेन्डीतराई में गुरूवार की रात 9 बजे के करीब गांव के युवक रोशन साहू पिता तुलाराम साहू ने अपने घर से दूर संतोष साहू के खेत में दर्द से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने अपने घर से निकलने के बाद खेत पहुंचने के बाद फोन पर परिवार के लोगों को शरीर में दर्द होने से परेशान होकर जीवन समाप्त करने की जानकारी दी।
युवक के बताए खेत में परिवार के लोग जब पहुंचे, तब तक युवक कदम उठा चुका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कराने के बाद शुक्रवार को शव का जिला अस्पताल में पीएम होने के बाद परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने मृतक के परिजन रामजी साहू की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है। जांच अधिकारी इतवारी डेंहरे ने बताया कि परिजनों ने बताया कि रोशन सीने में दर्द से परेशान रहता था, जिसकी वजह से फोन कर परिजनों को जीवन समाप्त करने की जानकारी दी।


