बेमेतरा

किसानों का सम्मान करना मेरा सौभाग्य -अविनाश
24-Aug-2023 8:15 PM
किसानों का सम्मान करना मेरा सौभाग्य -अविनाश

बेमेतरा, 24 अगस्त। साजा मुख्यालय में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा के अंतर्गत आने वाले साजा, मोहंगाव, केवतरा व मोहतरा समिति के किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत बोनस राशि का वितरण कर बोनस तिहार मनाया गया। इसके साथ ही उनका सम्मान भी किया गया। सेवा सहकारी समिति के कार्यलय परिसर के पंडित देवी प्रसाद चौबे सभा हाल में आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अविनाश चौबे ने कहा कि किसानों का सम्मान करना उनका सौभाग्य है। सेवा सहकारी समिति साजा अध्यक्ष कृष्णा राठी ने कहा कि 2800 रुपए धान की कीमत और 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा सहित कृषि योजनाओं का सीधा लाभ किसानों को मिल रहा है। इस अवसर पर हेमंत साहू, नरेंद्र साहू, खेलन बघेल, शाखा प्रबंधक अशोक ढोबले, सुशील तिवारी, प्रतीक चौबे, मुनेश तिवारी, योगेश बागरेचा, राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट