बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 अगस्त। ग्राम सरदा में प्रार्थी को डरा धमकाकर स्वयं को पत्रकार बताकर उगाही करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार सोमवार को खर्रा निवासी सूरज साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 21 अगस्त दोपहर में अपने दुकान में था तभी प्रहलाद दुबे निवासी अंजोर जिला दुर्ग और सरबर खान नाम का व्यक्ति अपने आप को पत्रकार बताकर तुम गांजा बेचते हो तुम्हारा वीडियो बनाया हूँ का डरा धमकाकर मुझसे और ग्राम सरदा के शेषनारायण साहू से 12,000-12,000 रुपए की अवैध वसूली किए हैं।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ बेरला थाना में धारा 384, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी प्रहलाद दुबे, सरबर गुलाम को हिरासत में लेकर उक्त घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त वाहन कार को जब्त किया गया। गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।


