बेमेतरा
जनचौपाल में ग्रामीणों ने आवेदन दिया, जांच करने की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 अगस्त। जिला कार्यालय में सोमवार को आयोजित जनचौपाल में फरियादी आवेदन लेकर पहुंचे। कास्तकारी में व्यस्त होने के बावजूद किसानों व ग्रामीणों ने अपनी शिकायतों को लेकर प्रशासन के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया। ग्राम नरी में पंचायत द्वारा की जा रही अनियमितता, ग्राम चेटुवा में पुल निर्माण की जद में आए भूखंड की मुआवजा राशि, कुम्हीगुडा में राशन दुकान का संचालन समूह बदलने, आवास योजना का लाभ नहीं देने समेत अनेक आवेदन प्रस्तुत किए गए।
ग्राम पंचायत नरी के ग्रामीणों ने सरपंच व सचिव की शिकायत की। शिकायतकर्ताओं के अनुसार पंचायत में 14 वें व 15 वें वित्त की राशि का दुरूपयोग किया गया है। इसकी जांच कर कार्रवाई करने की मांग करते हुए देवी लाल साहू, भरतलाल साहू, बोधी, पिताम्बर, परमाराम साहू, अनुपदास ने 6 पंचों के हस्ताक्षर के साथ आवेदन सौंपा। आवेदन में शिकायतकर्ताओं ने बताया कि 1 जून को सामुदायिक शौचालय के अधूरा होने के बाद भी फं ड का आहरण कर लिया गया। पंचायत में बैठक नहीं लिया जाता। उन्होंने बिल के आहरण पर सवाल उठाया। अपूर्ण निर्माण, कोसा में सीसी रोड की राशि का आहरण समेत 11 बिन्दुओं में शिकायत कर जांच की मांग की। वहीं संरपच केशव साहू ने आरोपों को निराधार बताया।
पुल बना रहे हैं पर मुुआवजा अभी तक नहीं दिया
बेरला ब्लॉक के ग्राम चेटुवा में निर्माणाधीन पुल की जद में आने वाले जमीनों के अधिग्रहण करने के बाद भी मुआवजा राशि नहीं देने की शिकायत की गई। प्रभावितों ने बताया कि बीते 3 मई को भी मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत की गई थी। इसके बाद भी मुआवजा प्रकिया शुरु नहीं होने से परेशान किसानों ने 3 जुलाई को दोबारा आवेदन प्रस्तुत किया था। अभी भी मुआवजा नहीं मिला है। आवेदक धनश्याम सोनवानी, नागेश्वर सोनवानी समेत कई किसानों ने आवेदन दिया है। किसानो के अनुुसार जब जमीन अधिग्रहण किया गया था, तब 6 माह में मुआवजा देने का वादा किया गया था।


