बेमेतरा
बेमेतरा, 21 अगस्त। जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई तथा माइनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। जिले में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यातायात बेमेतरा ने 4, थाना बेमेतरा 6, दाढ़ी में 5, परपोड़ी में 4, चौकी देवकर में 10, चौकी कंडरका में 5, चौकी खण्डसरा में 14 सहित कुल 49 चालान में 49 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गई।
यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध 49 प्रकरण में 15,300 रुपये समन शुल्क वसूले गए। वहीं जिले में माइनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। जिले के नांदघाट थाना में 1, थान खम्हरिया 2, थाना साजा व दाढ़ी 1-1 प्रकरण, चौकी देवकर 2, चौकी मारो 1 व चौकी खण्डसरा 1 प्रकरण में 3 व्यक्ति के खिलाफ धारा 107, 116(3), 151 जाफौ के तहत कुल 9 प्रकरण में 11 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।


