बेमेतरा

किसानों को सब्सिडी का लालच दे 35.50 लाख ठगे, न ट्रैक्टर दिया, न लौटाई रकम
21-Aug-2023 3:25 PM
किसानों को सब्सिडी का लालच दे 35.50 लाख ठगे, न ट्रैक्टर दिया, न लौटाई रकम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 21 अगस्त। जिले के अलग-अलग गांवों के किसान कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत अनुदान के साथ ट्रैक्टर मिलने के नाम पर फर्जीवाड़ा का शिकार होकर लाखों रुपए की रकम गंवा चुके हैं। ठगी के शिकार हुए किसानों ने जिला प्रशासन के पास आवेदन देकर इसकी शिकायत की है। इसके अलावा नौकरी लगाने व अधिक लाभ देने के नाम पर अन्य लोग भी ठगी के शिकार हुए हैं।

ज्ञात हो कि किसानों को ट्रैक्टर लेने पर करीब 50 फीसदी अनुदान दिलाने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है।

पीडि़त किसानों ने जिला कार्यालय पहुंचकर प्रशासन को आवेदन प्रस्तुत किया था, जिसमें किसानों ने जानकारी दी कि हितेश वर्मा पिता धासीराम ग्राम धिवरा द्वारा ट्रैक्टर लेने पर सब्सिडी दिलाने के नाम पर नगद रकम लेकर किसानों को साल भर से न योजना का लाभ दिलाया गया है और न ही किसानों की राशी लौैटाई गई है।

ग्राम डुुडा के किसान चुरावन सिह वर्मा से 4 लाख 90 हजार, सुरेश कुमार ग्राम पतोरा से 1 लाख 75 हजार, कृपा राम साहू पतोरा से 4 लाख 35 हजार, गजेन्द्र साहू जिया से 5 लाख 70 हजार, राधेश्याम से 4 लाख, जितेन्द्र से 4 लाख 60 हजार, राजा वर्मा हथमुड़ी से 5 लाख, जितेन्द्र यदु ग्राम कुकराचुदा से 4 लाख 60 हजार रुपए आरोपी युवक ने लिए हैं। इसके बाद भी सभी किसान ट्रैक्टर आने का साल भर से इंतजार कर रहे हैं। पीडि़त चुरावन सिह व जितेन्द्र यदु ने बताया कि हमें ट्रैक्टर आने की जानकारी देकर डीलर के यहां बुलाया गया फिर लौटा दिया।

ग्राम जीया के युवक ने बताया कि उसे ट्रैक्टर दिया गया था पर बाद में सर्विसिंग के नाम पर लेकर चले गए, जो आज तक नहीं मिला है। सुरेश यादव ने बताया कि उससे 1 लाख 75 हजार हितेश वर्मा ने लिया। उन्होंने रकम 7 मार्च 2022 को दी। इसके बाद न मुझे रकम वापस मिला है ना ही ट्रैक्टर मिला। कृपाराम साहू ग्राम पतोरा निवासी ने बताया कि उससे आरोपी युवक ने 21 दिसंबर 2022 को नया ट्रैक्टर लेने सब्सिडी दिलाने के लिए 4 लाख 35 हजार लिया। इसके बाद वो भटका रहा है।

खरोरा में संचालित अपने दुकान को उसने बंद रखा है। दिए गए फोन नंबर पर फोन करता हूं तो मोबाइल बंद बताता है। ग्राम डुडा के चुरावन वर्मा ने बताया कि युवक ने उससे भी 18 जनवरी 2022 को सरकारी योजना के तहत सब्सिडी पर ट्रैक्टर दिलाने के लिए 4 लाख 90 हजार उसके घर आकर परिवार वालों के सामने लिया था। लेकिन 20 माह बाद भी उसे ट्रैक्टर नहीं मिला है। पहले फ ोन करते थे तो ट्रैक्टर निकल जाने की बात कहता था। वे लोग इंतजार करते थे पर अब उसका फ ोन व दुकान भी बंद है। इसकी लिखित शिकायत कलक्टर से की गई है। ‘छत्तीसगढ़’ ने आरोपी युवक हितेश वर्मा के मोबाइल पर कॉल किया लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ था।

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का मामला दर्ज

नगर में वार्ड 5 निवासी ललित मोहन वैष्णव को पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर बिलासपुर निवासी संतोष बंजारे व मोनिषा सिंह ने 5 लाख रूपए लिए। नौकरी तो लगी नहीं पर न ही रकम वापसी हुई। प्रार्थियों की शिकायत पर बेमेतरा थाने में दोनों के खिलाफ धारा 420, 468, 471, 34 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट