बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 अगस्त। जिले के महाविद्यालयों में नियुक्त स्वीप नोडल अधिकारी एवं कैंपस एंबेसेडर की बैठक, सह कार्यशाला शुक्रवार को जिला कार्यालय के दिशा सभाकक्ष में आयोजित हुई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा ने कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने तथा मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
एल्मा ने कहा कि मृत मतदाताओं के नाम विलोपन के लिए फॉर्म-07 एवं मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि को सुधारने के लिए फॉर्म-8 ऑफ लाइन अथवा ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन एवं बीएलओ एप के माध्यम से भरा जा सकता है।
कलेक्टर ने कैंपस एंबेसेडर एवं कैंपस नोडल अधिकारी के कार्यों को बताया तथा सभी से किसी भी राजनीतिक दल से प्रेरित नहीं होने का ध्यान रखने कहा। शत प्रतिशत मतदान कराने की भी शपथ ली। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को चुनई तिहार के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी लीना कमलेश मंडावी, डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर, अपर कलेक्टर सीएल मार्कण्डेय, धनराज मरकाम, सहायक स्वीप नोडल रोशन वर्मा, मास्टर ट्रेनर्स सुनील कुमार झा एवं डीआर साहू उपस्थित रहे।


