बेमेतरा

अब तक जिले में 491.2 मिमी हुई बारिश, नवागढ़ में सबसे कम
18-Aug-2023 3:41 PM
अब तक जिले में 491.2 मिमी हुई बारिश, नवागढ़ में सबसे कम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 अगस्त।
  सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 1 जून से 17 अगस्त तक 491.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील बेरला में 562.3 मिमी तथा न्यूनतम 407.7 मिमी वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा तहसील में 496.8 मिमी, नांदघाट तहसील में 411.6 मिर्मी, भिंभौरी तहसील में 498.8 मिमी, साजा तहसील मे 544.2, थानखम्हरिया तहसील में 490 एवं देवकर तहसील में 518 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।

दो घंटे की मूसलाधार बारिश से किसानों की चिंता की लकीरें कम 

गुरुवार की शाम बेमेतरा तहसील में बारिश हुई। दोपहर 4 बजे से लेकर बदले मौसम के तेवर की वजह से करीब 2 घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। इससे किसानों के चेहरे खिल गए। धान की खेतों में पर्याप्त जलभराव होने की भी खबर आई।

काशी में लगे फूल व फसल पीले पड़े  

मानसून की बरसात के मंद पड़ जाने और बारिश नहीं होने से खेत में फसल खराब होने की स्थिति में आ गए हैं। ग्राम जंगलपुर, गोरखपुर से लेकर मुड़पार, खंडसरा तक असिंचित धान की फसल पीली पडऩे लगी है।

लंबे अंतराल के बाद अगस्त के शुरुआत में बारिश से फसल को संजीवनी मिली थी। इसके बाद खेती को गति मिली। खेत गुलजार हुए। चार दिनों तक तो किसान केनाल की धार बंद करने में लग गए। आज वही किसान केनाल में पानी आने का इंतजार कर रहे हैं। किसान संतोष साहू की मानें तो अभी धान को जल भराव की जरूरत है। यदि यही स्थिति रही तो खरीफ के साथ रबी की उपज भी प्रभावित होगी।

रुलाने लगी बिजली

नवागढ़ विधानसभा में बिजली की आपूर्ति भी बाधित है। अघोषित कटौती के साथ साथ ट्रांसफार्मर की किल्लत बरकरार है। किसान बिजली दफ्तर का चक्कर काट रहे हैं।


अन्य पोस्ट