बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 अगस्त। नांदघाट पुलिस ने सायबर सेल की मदद से पीडि़ता को प्रलोभन व बहला फुसलाकर रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार किया है। प्रकरण में प्रार्थी की रिपोर्ट पर बीते 31 जुलाई को धारा 363 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नांदघाट थाना में प्रार्थी ने बीते 3 अगस्त को प्रकरण दर्ज कराया कि 31 जुलाई को पीडि़ता अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, जिसके बाद घर नहीं आई। पतासाजी करने पर भी नहीं मिली। प्रार्थी ने आरोपी पर भगाकर ले जाने के संदेह पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश उर्फ परदेशी चंदेल पर धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नांदघाट एवं बेमेतरा सायबर सेल टीम की मदद से नाबालिग बच्ची गुम अपहृता बालिका को आरोपी ओम प्रकाश ऊर्फ परदेशी चंदेल के कब्जे से पुलीवेंडेला जिला वयासर कडप्पा आंध्रप्रदेश से दस्तयाब किया है । पुलिस ने आरोपी पर धारा 363, 366 क, 376, 376 (2), भादवि एवं 5(ठ), 6 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड पर पेश किया।


