बेमेतरा

जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर, उसमें करें फोकस
17-Aug-2023 2:56 PM
जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर, उसमें करें फोकस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 अगस्त।
बहुआयामी संस्था सहयोग बेमेतरा ने बेमेतरा बाजार पारा स्थित मां कालिका मंदिर, जूना तालाब में वृहद पौधारोपण किया। कार्यक्रम में बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। 

उन्होंने व डॉ. मोतीलाल टावरी ने प्रतिभावान 17 विद्यार्थियों का सम्मान किया। इनमें दिव्या, संध्या, नम्रता, तासु, नीता, मनोज, प्रमोद, बलराम, लोचन, करण, आइसा बानो, मन्दालसा, आशीष, दुर्गा, गुलशन, रोहणी, पायल शामिल रहे। इस अवसर पर किरोड़ी अग्रवाल, अमरीका निर्मलकर, योगेश राजपूत, शरद बाजपाई, रीना देवी साहू, आलोक तिवारी, आरती दत्ता आदि उपस्थित थे।

पौधारोपण स्थल का नाम प्रतिभावान विद्यार्थी वाटिका रखा गया। नामकरण सुरुचि सिंह और डॉ. टावरी ने किया। इसके साथ ही नगरजनों के साथ मिलकर 50 पौधों का जिनमें पीपल, मौलश्री, पेल्ट्रा फार्र्म, कोनोकार्पस के छायादार पौधों का रोपण किया गया। संस्था प्रमुख डा.ॅ सुभाष चौबे, सुशील शर्मा ने संस्था के उद्देश्यों की जानकारी दी।

अतिथियों ने पर्यावरण प्रदूषण पर जताई चिंता 

मुख्य अतिथि सुरुचि सिंह और डॉ. टावरी ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए टिप्स दिए और कहा कि अपना एक लक्ष्य बनाओ और उसी पर फोकस करो। कोई भी कार्य बुरा नहीं होता। आप एक वल्र्ड लेबल के विण्डो क्लीनर बन के बहुत आगे बढ़ सकते हो। आप पैकेज के पीछे मत भागिए। डॉ. टावरी ने पर्यावरण प्रदूषण पर चिन्ता जाहिर करते हुए कहा कि जब एक औरत मां बनती है, तो उसे बच्चे के साथ एक पौधा भी देना चाहिए कि तुम बच्चे के साथ पौधे की भी सेवा करो।


अन्य पोस्ट