बेमेतरा

ट्रैक्टर से बैटरी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
14-Aug-2023 9:10 PM
ट्रैक्टर से बैटरी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बेमेतरा, 14 अगस्त। ग्राम बोड़ में कोठार मेें ट्रैक्टर से बैटरी चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी की हुई बैटरी बरामद कर कर ली गई। गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।  पुलिस के अनुसार ग्राम बोड़ निवासी छबि लाल साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शुक्रवार की शाम कोठार में खड़े ट्रैक्टर में बैटरी की चोरी हो गई। शुक्रवार को उसमें बैटरी लगी हुई थी। शनिवार की सुबह कोठार जाने पर पता चला कि ट्रैक्टर में लगी एक्साइड कंपनी की बैटरी कीमत 8000 रूपए की चोरी हो गई। बैटरी के बारे में पता करने पर सरपंच ने बताया कि ग्राम कांचरी में बैटरी को राकेश साहू ने बेचा है। रिपोर्ट पर अपराध पर राकेश साहू पर धारा 379 भादवि कायम किया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी राकेश साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने बैटरी चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से बैटरी को बरामद किया गया।


अन्य पोस्ट