बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 अगस्त। ग्राम बारगांव में आयोजित जोन कमेटी बैठक में मुख्य अतिथि आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि बारगांव में जोन स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन में शामिल होकर अपने परिवार जनों के बीच आकर मुझे जो खुशी हो रही उसे मैं बया नहीं कर सकता। 2018 विधानसभा चुनाव के पहले इसी स्थान ने कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ था आज के भाति भी उस सम्मलेन में भी बड़ी संख्या में आप सभी उपस्थित थे। आप सभी के आशीर्वाद से 2018 के विधानसभा में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के नेतृत्व करने का अवसर दिया है,उसके लिए मैं हमेशा आप सभी का ऋणि रहूंगा। संगठन की बूथ कमेटी जितनी अधिक मजबूत होगी उतना ही संगठन अधिक मजबूत होगा। प्रत्येक बूथ, जोन ,सेक्टर में अध्यक्ष सहित 21 की कार्यकारिणी होगी जिसमें तीन अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष ,तीन सचिव,तीन सहसचिव,एक कोषाध्यक्ष, एक आईटी सेल प्रभारी एवं नौ कार्यकारणी सदस्य होंगे। आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में आप सभी के मेहनत और आशीर्वाद से चुनाव में जीत दर्ज कर प्रदेश में पुन:कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो नारा दिया है अब की बार 75 पार को आप सभी के आशीर्वाद असहयोग से सार्थक बनाते हुए बेमेतरा विधानसभा सीट में जीत कर प्रदेश सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। कांग्रेस पार्टी को अगर कोई चुनाव जिताता है तो वह बूथ के हमारे कार्यकर्ता जो कड़ी मेहनत कर चुनाव जीताते है।
हर चुनाव में हमारे बूथ के कार्यकर्ता कड़ी परिश्रम करते हैं। अगर बूथ में कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी की जीत होती है,तो सबसे ज्यादा खुश कार्यकर्ता होता है। जितना अच्छा मजबूत बूथ होगा, जितना अच्छा सक्रिय बूथ होगा, निश्चित रूप से उस बूथ से उतना अच्छा परिणाम मिलेगा। इस अवसर पर विजय पारख, तोरण नायक, रामेश्वर देवांगन, हीरादेवी वर्मा, मिथलेश वर्मा, तखत राम साहू,इंद्रचंद जैन,पन्नालाल परगनिया, ऋषि साहू, रामसिंग साहू,राजेश नायक,नेहा सुराना,सविता हिरवानी, बंसी निशाद, समीर शर्मा, चिनिदास,बाबूलाल साहू, बिरेंद्र बरछिया आदि उपस्थित थे।


