बेमेतरा

मिनी माता ने अपना पूरा जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित किया-छाबड़ा
14-Aug-2023 10:56 AM
मिनी माता ने अपना पूरा जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित किया-छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 13 अगस्त। ग्राम कुसमी में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय सतनामी समाज सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विधायक आशीष छाबड़ा ने मिनी माता की मूर्ति का अनावरण किया। छाबड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार पूरी संकल्पबद्धता से कार्य कर रही है।

राज्य सरकार की योजनाओं से प्रदेश के लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि मिनीमाता ने प्रथम महिला सांसद बनकर समाज एवं छत्तीसगढ़ वासियों को गौरवान्वित किया। उन्होंने हमेशा दलित शोषित समाज के उत्थान के लिए संसद से लेकर सडक़ तक लड़ाई लड़ी। वे महिलाओं के अधिकार के लिए हमेशा बात उठाती थीं। मिनीमाता का व्यक्तित्व अतुलनीय था। उन्होंने दलितों के नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिये अस्पृश्यता निवारण अधिनियम को संसद में पारित कराने में महती भूमिका निभाई।

छाबड़ा ने समाज की मांग पर सतनाम सामुदायिक भवन भवन में आहता निर्माण की घोषणा की। इस अवसर पर टीआर जनार्दन, रामेश्वर देवांगन, हिरा देवी वर्मा, नवाज खान, रासबिहारी कुर्रे, सरस्वती कमल साहू, संतोष साहू, कुमार गायकवाड, नेतराम निषाद, तुम्मन साहू, मोहन हिरवानी, कृपाराम रात्रे, रामाकात साहू, अविनाश साहू, कृष्णा चतुर्वेदी, प्रवीण शर्मा, हेमंत चंदेल, मुकेश कुमार चेलक, मनोज कुमार घोसले, अजित कुमार पात्रे, महेंद्र जांगड़े, फिरताराम, उबारन दास बघेल, रामकिशोर जांगड़े, कुलेस्वर जागड़े, प्यारेलाल, शत्रुहन बंजारे, चंद्रकुमार सोनवानी, सुखदेव टंडन, एस. एच.मारकंडे, कनक राम देशलहरे, धनुष बारले, मोहन जांगड़े, चंद्रकुमार सोनवानी, संतोष मिरी, आत्मानंद पुजारी, मनमोहन टंडन, सविता पच, प्रहलाद दिवाकर, धर्मदास गायकवाड, गुलाबदास, निर्मला गायकवाड, थानुराम, कन्हैया राम, प्यारे लाल, कैलाश, के आर साहू, गजानद जोशी, राजकुमार बंजारे, रमेश बंजारे, अजय कुर्रे, नागराज बंजारे, यशवंत आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट