बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 अगस्त। ग्राम नवकेशा में सहसपुर निवासी बेदन साहू पति होरी लाल साहू (55) नवकेशा में स्थित सब्जी खेती बाड़ी का कार्य कर रही थी। इसी बीच दोपहर को एक अज्ञात व्यक्ति ने खेत में आकर अपने आप को महाराज बताते हुए उक्त महिला का पीठ थपथपाया और कान में पहने सोने को दोगुना करने का झांसा दिया। झांसे में आई महिला को अपनी गाड़ी में बैठाकर नगर पंचायत कार्यालय देवकर पहुंचा और आ रहा हूं बोलकर निकल गया। झांसे में आई महिला को अपने ठगे जानें का एहसास होते ही उक्त महिला ने अपने परिवारजनों को सूचित कर पुलिस चौकी देवकर में सूचना दी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। नगर पंचायत में लगे कैमरे में उक्त व्यक्ति का फुटेज आया पर स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है जिसके चलते पुलिस के हाथ खाली रह गए।
देवकर चौकी प्रभारी तुलसी राम कोसीमा ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही छानबीन शुरू कर तलाश की जा रही है। एफ आई आर दर्ज कर आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा।


