बेमेतरा

मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत, बलिदानियों को किया जा रहा याद
13-Aug-2023 2:40 PM
मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत, बलिदानियों को किया जा रहा याद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 13 अगस्त। आजादी के 75 साल के उपलक्ष्य में दो साल तक शानदार आजादी का अमृत महोत्सव का जश्न मनाया गया । जिसका इस साल स्वतंत्रता दिवस पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के साथ समापन हो जाएगा। केंद्र सरकार इस 15 अगस्त को मेरी माटी मेरा देश अभियान से साथ मनाने जा रही है। इस अभियान की शुरुआत 9 अगस्त से शुरू हो गयी है।

बेमेतरा जिले में अभियान की शुरूआत भी 9 अगस्त से शुरू हुई है और यह अभियान 30 अगस्त तक चलेगा। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पूरे छत्तीसगढ़  के सभी जिलों में शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। कलेक्टर पदुमसिंह एल्मा ने बीते मंगलवार को समय सीमा की बैठक में जिले के सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शासन के दिशा, निर्देशानुसार कार्यक्रम करने के निर्देश दिए है।

इसके साथ ही उन्होंने आजादी का अमृत महोत्सव के क्रम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागरिकों में देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए चलाए जा रहे स्वतंत्रता सप्ताह, 13 अगस्त से 15 अगस्त के दौरान  केंद्रीय और छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन के लिए कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने कार्यक्रम के सफल बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी है।

नगरीय  नगर  पंचायत बेरला में वार्ड 13 में कर्मा माता चौक मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम बीते बुधवार को आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मातृभूमि के लिए जीना, समय के प्रत्येक क्षण एवं जीवन प्रत्येक कार्य को देश के लिए समर्पण करने वाले बलिदानियों को याद किया जा रहा हैं। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने के इस कार्यक्रम में क्षेत्र से स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार को साल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। साथ ही शपथ ग्रहण भी किया गया।


अन्य पोस्ट