बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 अगस्त। ग्राम अकोली मे गुरु मिनी माता की पुण्यतिथि मनाई गई। इसे दौरान उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि गुरु मिनीमाता छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद हैं।
उन्होंने अपना पूरा जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित कर दिया। बाल विवाह और दहेज प्रथा के विरोध में उन्होंने समाज से लेकर संसद तक अपनी आवाज उठाई। मिनीमाता मजदूर हितों और नारी शिक्षा के प्रति भी जागरुक और सहयोगी रहीं। भिलाई इस्पात संयंत्र में स्थानीय निवासियों को रोजगार और औद्योगिक प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में भी उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया। असम में जन्मी मिनीमाता विवाह के बाद छत्तीसगढ़ के जन-जीवन में रच-बस गईं। इस अवसर पर महेश देशलहरे, कुलेश्वर कुर्रे, गुलाब देशलहरे, लवदास कुर्रे, बसंत सत्यनारायण बारले, शिव सारंग, नेनदास, नंदलाल सारंग, राजेंद्र, लालदास भारती, पंकज सारंग, मयंक बारले, अनिल बारले, आदि मौजूद रहे।


