बेमेतरा

दोपहिया वाहनों में टक्कर से लगी आग, चालक 50 फीसदी जला
12-Aug-2023 3:35 PM
दोपहिया वाहनों में टक्कर से लगी आग, चालक 50 फीसदी जला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 अगस्त।
ग्राम देवरी में दो पहिया वाहनों के बीच आमने-सामने की टक्कर से आग लगी। मोपेड व बाइक में आग लगने से दोनों वाहन में सवार चार व्यक्ति में से तीन को गंभीर चोट आई है, जिसमें से भागीरथी निषाद जलते वाहन में दब जाने के कारण 50 फीसदी जल गया। हादसे में एक युवक सकुशल बच गया है।

जानकारी के अनुसार नवागढ़ से आते समय हरियाणा बाड़ी के पास भागरथी निषाद और मान सिंग साहू के दो पहिया वाहन की टक्कर सामने से आ रहे बंटी सतनामी के दो पहिया वाहन से हो गई। टक्कर होने के बाद वाहन एक-दूसरे में फंस गए। इसी बीच एक वाहन में आग लगने के बाद दोनों वाहन धूं-धूंकर जलने लगे। हादसे के बाद जल रहे एक वाहन में भागीरथी निषाद फंसकर आग की चपेट में आ गया, जिसे राह चलते लोगों ने बाहर निकाला। इसके बाद सभी को उपचार के लिए 108 वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सभी के हाथ, पैर व सिर में चोट आई है। घायलों को उपचार के बाद रायपुर भेजा गया है। सभी घायल ग्राम देवरी के निवासी हैं।


अन्य पोस्ट