बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 अगस्त। साजा में बीते दिवस दुकान में घुसकर नगद चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी को पकडऩे के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। दोनों आरोपी दुर्ग निवासी हैं।
पुलिस ने बताया कि बीते 7 अगस्त को साजा के अनिल टावरी के दुकान के गल्ले से 20 हजार चोरी करने के मामले मे पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 453, 380 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया था। प्रकरण में विवेचना के दौरान थाना साजा स्टाफ द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर दो आरोपी सौरभ शर्मा (24) व शुभम शर्मा (26) पंचमुखी हनुमान मंदिर के पीछे वार्ड नंबर 6 ठेठवार पारा दुर्ग थाना कोतवाली जिला दुर्ग को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से 17, 080 रूपए एवं घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक सीजी 07 ड 0911 को बरामद किया गया। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।


