बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 अगस्त। जिला मुख्यालय में बुधवार को विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का आयोजन संसदीय सचिव व विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के मुख्य आतिथ्य ने किया गया। अध्यक्षता विधायक आशीष छाबड़ा ने की। बंजारे ने कहा कि छत्तीसगढ़ अपनी सांस्कृतिक विरासत में समृद्ध है। छत्तीसगढ़ की कला व संस्कृति पूरे भारत में ही नहीं सम्पूर्ण विश्व में अपना बहुत ही खास महत्व रखती है। अतिथियों द्वारा जिले में अनुसूचित जनजाति के हितार्थ, उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया और सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
बीज व मिनी किट का वितरण किया गया
बीज मिनीकिट, कृषि उपकरण और आदिवासी स्वरोजगार योजना अंतर्गत पांच महिला हितग्राहियों को 10-10 हजार रुपए के चेक का वितरण भी किया गया। समाज कल्याण विभाग की ओर से तीन दिव्यांग हितग्राहियों को ट्रायसिकल सौंपी गई। आदिवासी समाज को मंगल भवन निर्माण के लिए भू-आवंटन प्रमाण पत्र सौंपा गया। कक्षा 10वीं एवं 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विधायक आशीष छाबड़ा ने भी कहा कि दुनिया में भारत की आदिवासी संस्कृति की विशेष खास पहचान है और भारत की बात करें तो छत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति खास पहचान रखती है। यह सब यहां के आदिवासियों के कारण है। विश्व में आदिवासी लोगों को अपना अस्तित्व, संस्कृति और सम्मान बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।


