बेमेतरा

लक्ष्य प्राप्ति के लिए सभी बीएलए समर्पित भाव से करें कार्य, चुनाव में कम समय बचा - छाबड़ा
09-Aug-2023 3:12 PM
लक्ष्य प्राप्ति के लिए सभी बीएलए समर्पित भाव से करें कार्य, चुनाव में कम समय बचा - छाबड़ा

 कांग्रेस का विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 9 अगस्त। विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर में अयोजित विधानसभा स्तरीय बीएलए प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। इस दौरान बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा एवं वैभव अब्राहिम बतौर अतिथि शामिल हुए।

विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने नए मतदाओ जोडऩे, किसी व्यक्ति की मृत्यु होने या व्यक्ति अपने गांव से किसी अन्य गांव में निवास करने पर उसका नाम विलोपित करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर आज प्रशिक्षण शिविर आयोजन किया गया है।

विधानसभा चुनाव में बहुत कम समय बचा है, ऐसे में आप सभी बीएलए के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा हमारे नव जवान युवा साथियों का नाम मतदाता सूची से जोडक़र वोट देने के लिए तैयार करना है। चुनाव पूर्व यह अंतिम अवसर है। 31 अगस्त तक नाम जोडऩे व काटने की प्रक्रिया जारी रहेगी। युवा साथियों का नाम मतदाता सूची में शामिल करना है, बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक बेरला के 166 बूथ, ब्लाक ग्रामीण बेमेतरा में 55 बूथ शहर बेमेतरा में 24 बूथ सहित दारगांव जोन के 22 बूथों मिलकर कुल 267 बूथों में उचित मार्गदर्शन दे सकें । चुनाव की प्रक्रिया को बिना किसी समस्या के आसानी से संपन्न कर सकें । इसी उद्देश्य से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रत्येक बूथ में प्रभारी बनाया है।

इस अवसर पर बंसी पटेल, लुकेश वर्मा ,सुमन गोस्वामी, रामेश्वर देवांगन, टीआर जनार्दन, शकुंतला मंगत साहू, प्रवीण शर्मा, मनोज शर्मा, शतराम यादव, भावसिंह राज, राजा वर्मा, मिथलेश वर्मा, सहदेव साहू, दिलहरण साहू, रश्मि मिश्रा, रानी सेन, राम ठाकुर, राजू साहू,अखिलेश नामदेव, प्रशांत तिवारी, कविता साहू, धरम वर्मा, दया वर्मा, डेनिम सेन, राजेश दुबे, नेहा सुराना, अमित वर्मा, टेकराम साहू, चित्रेंद्र वर्मा, अनिल यदु, खूबी ध्रुव आदि उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट