बेमेतरा

संसदीय सचिव ने किया नवीन शासकीय महाविद्यालय का शुभारंभ
08-Aug-2023 10:38 PM
संसदीय सचिव ने किया नवीन शासकीय महाविद्यालय का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नांदघाट, 8 अगस्त। नवीन शासकीय महाविद्यालय नांदघाट के सोमवार को शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित हुई। इस दौरान अतिथियों ने मां सरस्वती पूजन के बाद फीता काटकर महाविद्यालय के शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कहा कि नांदघाट क्षेत्र के ग्रामीण पिछले कई वर्षों से नांदघाट में महाविद्यालय खोलने की मांग करते आ रहे थे। कांग्रेस सरकार में आज वर्षों की मांग पूरी हुई है। इसके लिए उन्होंने नागरिकों को बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने की दिशा में कार्य करते हुए कॉलेज की स्थापना की जा रही है। इससे क्षेत्र के निर्धन परिवारों के बच्चों का उच्च शिक्षा का सपना साकार होगा। उन्हें उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इससे छात्र-छात्राओं को लाभ होगा।

उन्होंने कहा कि नांदघाट क्षेत्र में विकास के कार्य लगातार हो रहे हैं। नांदघाट उपतहसील को नांदघाट पूर्ण तहसील के दर्जा, शासकीय महाविद्यालय, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, शिवनाथ नदी तटबंध निर्माण के सौगातें मिली है वहीं नांदघाट को नगर पंचायत बनाने को लेकर भी विभागीय प्रक्रिया चल रही है।

उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग के लोगों को लाभान्वित करने के कार्य किया है। किसान की कर्जा माफी, इस वर्ष 2800 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी,प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी करने के घोषणा की है। बिजली बिल हाफ, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना, सभी विभागों में भर्ती, आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल, 2023 में महिला समूह को आत्मनिर्भर बनाया है। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे अंत्यावसायी वित्त विकास निगम के डायरेक्टर विजय बघेल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

प्रभारी प्राचार्य डॉ.विनोद शर्मा ने कहा कि शासन के आदेशानुसार नवीन महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। 14 अगस्त तक प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है।

 वहीं अध्यापन कार्य के लिए अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति हुई है, शीघ्र ही अध्यापन कार्य प्रारंभ की जाएंगी। महाविद्यालय खुलने से ग्रामीण छात्र-छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा के द्वार खुल गई है। यहां अभी स्नातक स्तर पर बीए, बीकॉम के लिए 90-90 सीट एवं बीएससी बॉयो व मैथ्स विषय में प्रथम वर्ष के लिए 45-45 सीटों के प्रावधान किया है।


अन्य पोस्ट