बेमेतरा

पैसा लेकर अवैध पट्टा दिया, सरपंच व उपसरपंच बर्खास्त
08-Aug-2023 7:46 PM
 पैसा लेकर अवैध पट्टा दिया, सरपंच व उपसरपंच बर्खास्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 7 अगस्त। ग्राम आनंदगांव में अवैध आबादी पट्टा वितरण के मामले में सरपंच अर्सिना कोशले व उपसरपंच तारकेश्वर सोनी को कलक्टर ने बर्खास्त कर दिया। ज्ञात हो कि बेरला एसडीएम ने पहले ही सरपंच व उपसरपंच को बर्खास्त कर दिया था।

ठगा महसूस कर रहे पीडि़त ग्रामीण

ग्रामीणों ने सरपंच को 25 से 50 हजार रुपए तक की राशि आबादी पट्टा के लिए दी थी। अब पैसा वापसी के लिए वे भटक रहे हैं। सरपंच को धारा 40 क तहत बर्खास्त कर दिया गया है। मामले में अभी तक कोई अपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है, जिससे ग्रामीणों के पैसे वापसी की गुंजाइश बने।

सचिव को बचा रहा पंचायत विभाग

मामले में सचिव अमित देवांगन की भूमिका भी संदिग्ध है। आबादी पट्टा वितरण में नियमों का पालन नहीं किया गया। बिना मुनादी व बिना दावा आपत्ति मंगाए सचिव ने आबादी पट्टे का वितरण करा दिया। बेरला एसडीएम ने भी मामले में कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था। मगर अभी तक सचिव देवांगन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने जनपद पंचायत बेरला पर संरक्षण देने का भी आरोप लगाया।

झूठा दस्तावेज बनाने पर होती है 10 साल की सजा

मामले में अधिवक्ता रमेश त्रिपाठी ने बताया कि मामला संगीन है। धारा 406, 409, 420, 468, 469, 471, 472 के तहत झूठा दस्तावेज बनाने पर दस वर्ष की सजा हो सकती है। मामले मे कंडरका थाना प्रभारी डी सोना ने बताया कि ग्रामीणों का आवेदन मिला है। उच्च अधिकारियों से मार्ग दर्शन लिया जा रहा है। एसडीओपी तेजराम पटेल का कहना है कि मामला संज्ञान में है। कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम युगल किशोर उर्वसा का कहना है कि सरपंच व उपसरपंच पर कार्रवाई की गई है। सचिव पर एक्शन के लिये पत्र लिखा गया है। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामीणों के साथ फर्जीवाड़ा हुआ है थाने में अपराध पंजीबद्ध करा सकते हैं।


अन्य पोस्ट