बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 अगस्त। नवागढ़ विधानसभा में विकास की तस्वीर विश्वास से कोसो दूर है। 60 साल से एक अदद चलने योग्य सडक़ से वंचित ग्राम पंचायत केशला के नाराज ग्रामीणों ने रविवार को गली में धान रोपकर अपनी नाराजगी का इजहार किया।
नाराज ग्रामीणों ने सपाट शब्दों में कहा कि उन्होंने शिक्षित विधायक बनाने में अपनी भूमिका निभाई पर विधायक अपने वादे पर खरे नहीं उतरे। अब धान की कीमत के साथ मात्रा भी बढ़ रही है तो गली से जो उपज होगी उससे तरक्की का पैरा बिछाएंगे। समस्या के लिए सीईओ को आवेदन देने वाले अरुण कुमार बांधे, लैला बांधे, रेशम बंजारे, प्रमोद, मनीराम, भूषण कुमार, प्रहलाद, चैन दास सहित ग्रामीणों ने शीघ्र ही गली को आवागमन योग्य बनाने की मांग की है।
शीघ्र किया जाएगा कार्य
संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कहा कि केशला की गली की स्थिति की पूरी जानकारी है। शीघ्र ही गली को आवागमन योग्य बनवाएंगे।


