बेमेतरा
रोजगार देने की बात को बताया कागजी- आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 अगस्त। जिला मुख्यालय में आयोजित जनचौपाल में सोमवार को ग्राम झिरीया में प्रस्तावित स्पंज आयरन प्लान्ट के विरोध में भारी संख्या में ग्रामीण जन प्रतिनिधि पहुंचे थे। विरोध करने वालों को मुख्यद्वार पर ही रोक दिया गया। इनके आलावा ग्राम घठोली की महिलाओं ने आवास योजना का लाभ देने, पशु सेट निर्माण की राशि देने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया।
सोमवार को ग्राम झिरिया बिटकुली में प्रस्तावित स्पंज आयरन फैक्टरी के विरोध में संबधित गांव के लोग जिला कार्यालय पहुंचे थे। कलक्टर को सभी ने आगामी दिनों में होने वाली जनसुनवाई को रोकने के लिए आवेदन सौंपा। आवेदकों के अनुसार प्रस्तावित स्थल के आसपास एक किलोमीटर में ग्राम झिरिया व बिटकुली में प्रदूषण फैलेगा। इसके साथ ही जिस तरह से रोजगार देने की बात कही जा रही है, वो केवल शिगूफा है। रोजगार व आर्थिक सुधार की बातें केवल कागजी हैं। वो इससे पूर्व क्षेत्र में खुले उद्योग को देखकर जान चुके हैं, जहां पर स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिला है। सबसे अधिक चिंता कृषि को लेकर है।
किसानों का खेत प्रदूषण के जद में चला जाएगा। इससे पूर्व भी 15 से 20 गांव के पंचायत के लोग जिला प्रशासन के सामने विरोध दर्ज करा चुके हैं। आवेदकों के द्वारा जिला कार्यालय पहुचने से पूर्व पदयात्रा निकाली गयी, जिसे जिला कार्यालय पहुंचने से पहले मेनगेट पर पुलिस ने रोक दिया। संरपच संघ के उपाध्यक्ष केशव साहू, परमेश्वर वर्मा, मोन्ती लाल साहू आदि शामिल हुए।
रोहित ने पशु शेड की राशि दिलाने की मांग की
ग्राम कुंआ निवासी मंगनीन बाई ने पेंशन नहीं मिलने के संबंध में, ग्राम मदनपुर निवासी मालिक राम ने प्रधानमंत्री आवास योजना की रुके हुए राशि प्रदान करने, सोमईखुर्द निवासी रोहित लाल साहू ने पशु शेड निर्माण की राशि दिलाये जाने तथा देवनाथ साहू, ढेलऊ राम साहू, रमेश साहू एवं रामचंद साहू ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि दिलाने का आवेदन दिया।
मेरे साथ पुलिस ने मारपीट की है, न्याय दिला दें साहब
नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नवागांव कुवा निवासी पिनेलाल बंजारे ने जिला प्रशासन के समक्ष उसके साथ पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्व मारपीट होने पर कार्रवाई की मांग की। प्रार्थी ने आवेदन के साथ फोटो भी सौंपा है।
आवास के लिए घठोली की महिलाओं ने गुहार लगाई
ग्राम घठोली से जिला कार्यालय पहुंची महिलाओं ने पीएम आवास के लिए आवेदन करने के बाद भी स्वीकृति नहीं मिलने पर कलक्टर को आवेदन सौंपा। संतोषी साहू ,बबीता गंधर्व, इद्राणी गंधर्व, कलाबाई यादव ने योजना का लाभ देने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया।
जाति प्रमाण पत्र के लिए भटक रहा हूं
बेरला के चंडी से आवेदन लेकर पहुंचे आवेदक गोकुल ने बताया कि वो लंबे अर्से से अपने बेटे का जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भटक रहे हैं। उन्होंने इसका निराकरण करने की गुहार लगाई।


