बेमेतरा

राजकुड़ी के स्कूल से लेकर गलियों तक पानी जमा
06-Aug-2023 5:07 PM
राजकुड़ी के स्कूल से लेकर गलियों तक पानी जमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 अगस्त।
शनिवार को बारिश नहीं होने से लोगों ने राहत महसूस की। जिले के सभी ब्लॉक में शनिवार को बारिश नहीं हुई। ज्ञात हो कि बारिश के कारण गांव-शहर हर तरफ पानी-पानी हो गया है। ग्राम रजकुड़ी के गली व स्कूलों में भर गया है।

ज्ञात हो कि बीते चार दिनो में जिले में भारी बारिश हुई, जिसके कारण खेत खलिहानों में पानी भरा हुआ हैै। किसान फसल बचाने के लिए भरे पानी को खाली करने में समय लगा रहे हैं।
 किसान संतोष वर्मा ने बताया कि पानी को निकलाना जरूरी हो गया है। अगर कुछ समय और भरा रहा तो फसल खराब होने का खतरा होगा। वहीं करूवा नाला के पास बसे ग्राम रजुकड़ी में नाला का पानी स्कूल के साथ ही गांव की गलियों तक भर चुका है।

3 तहसीलों में 100 फीसदी से उपर गया आंकड़ा 

जिले के बेरला तहसील में दस वर्ष की अैासत की अपेक्षा 105, साजा तहसील मेें 111, देवकर तहसील में 101 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। इसके आलावा नवागढ़ व नांदघाट में 98, भिभौरी में 92, थानखम्हरिया तहसील में 88, बेमेतरा तहसील में 77 फीसदी बारिश हो चुकी है। अधिक बारिश वाले तहसीलों में अन्य तहसीलों में अधिक जलभराव की स्थिति है। ग्राम ठोकला के अरूण कुमार ने बताया कि बारिश के पूर्व खेतों में खाद डालना था पर अब जब पानी भर चुका है, जिसके खाली होने पर ही खाद डालेंगे।


अन्य पोस्ट