बेमेतरा
मृतक के आत्महत्या नोट में कारण का जिक्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 अगस्त। मारपीट से परेशान होकर अधेड़ द्वारा फांसी लगाकर जान देने के मामले में पुलिस ने गहरी तफ्तीश के बाद मृतक के बड़े भाई, भाभी व भतीजे को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मृतक के सुसाइड नोट और परिजनों के बयान के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की है। आरोपियों के खिलाफ बीते माह धारा 306, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया था। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया गया।
पुलिस के अनुसार ग्राम जेवरी निवासी सनत कुमार ध्रुव (50) ने बीते 6-7 जून की दरमियानी रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मृतक के पास से सुसाइड नोट जब्त किया था, जिसमें मृतक ने आरोपियों के द्वारा उसे पैतृक जमीन का बंटवारा नहीं देने व बंटवारा मांगने पर मारपीट करने से तंग आकर आत्मघाती कदम उठाने की बात लिखी थी।
आत्महत्या के लिए उकसाने वाले रमेश कुमार ध्रुव (56), कुमारी ध्रुव पति रमेश धुव (50), हेमसिंह उर्फ सोनू ध्रुव पिता रमेश कुमार ध्रुव (26) जेवरी निवासी पर अपराध दर्ज किया गया था। जांच व बयान के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।


