बेमेतरा

गांजा संग युवक गिरफ्तार
05-Aug-2023 2:56 PM
गांजा संग युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 अगस्त।
सिटी पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत 3 अगस्त को थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम पथर्रा का रहने वाला दीपक लहरे (39) द्वारा अवैध रूप से बिक्री हेतु अवैध मादक  पदार्थ  गांजा अपने घर में छिपाकर रखा है कि सूचना पर थाना सिटी कोतवाली टीम व गवाहो के साथ घटना स्थल पहुंचकर घेराबंदी कर मौके पर रेड कार्रवाई किया गया। 

जहां आरोपी के कब्जे से मादक  पदार्थ  गांजा  जुमला  वजनी 5 किलो 430 ग्राम कीमती करीबन 54,300 रूपये को जब्त किया गया हैं। जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त कर आरोपी के विरूद्ध 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई हैं।

 


अन्य पोस्ट