बेमेतरा

बोरतरा में नवीन महाविद्यालय का शुभारंभ, जल्द होगा प्रवेश प्रारंभ
05-Aug-2023 2:22 PM
बोरतरा में नवीन महाविद्यालय का  शुभारंभ, जल्द होगा प्रवेश प्रारंभ

ग्रामीणों की बहुप्रतिक्षित मांग हुई पूरी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 अगस्त।
ग्राम बोरतरा में कॉलेज खुलने से अंचल सहित आसपास के बहुत से गांव के छात्र-छात्राओं को राहत मिलेगी। यहां कालेज न होने की स्थिति में कई छात्राएं आगे की पढ़ाई रोक देती थी। अब कालेज खुलने से छात्राएं भी आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित होंगी।

साजा ब्लाक के ग्राम पंचायत बोरतरा में कई सालों से इस कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव था। अब धीरे-धीरे इस गांव में कई विकास कार्य हो रहे हैं। नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व विधायक मंत्री रविन्द्र चौबे के प्रयास से ग्रामीणों की मांग पर महाविद्यालय खोलने की मांग थी, जिसे बजट में स्वीकृत किया गया है। यहां कॉलेज न होने की स्थिति में छात्र-छात्राओं को अपना घर छोडक़र दूर शहर पढ़ाई के लिए जाना पड़ता था। जो छात्र-छात्राएं दूसरे शहर नहीं जा पाते वह पढ़ाई छोड़ देते थे। कालेज खुलने से अब बोरतरा सहित आसपास के गांव के छात्र-छात्राएं अपने क्षेत्र में ही पढ़ाई कर सकेगी।

बोरतरा के ग्रामीण रोशन यदु, घनश्याम साहू, सनातन साहू,गोपेश पटेल, भुवन जंघेल, भुवन निषाद ने कहा कि ग्राम ठेलका में भेट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री से हमने जो मांग की थी, उसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। इससे गांव में खुशी का माहौल है। पार्था यदु ने बोरतरा में कालेज खुलने की बात पर खुशी जताया है।

शिक्षा के क्षेत्र में छात्राएं आगे आएंगी  

ग्राम पंचायत कांग्रेस महामंत्री सुशील यदु ने बताया कि गांव में कालेज खुलने से छात्र-छात्राओं को होने वाली परेशानी दूर होगी। साथ ही उच्च शिक्षा के क्षेत्र में छात्राएं आगे आएंगी, क्योंकि दूरी अधिक होने के कारण पालक अपनी बेटियों को पढ़ाई के लिए नहीं भेजते थे। साजा कालेज प्र्राचार्य आईपी दिनकर ने बताया कि एक दो दिन के अंदर कालेज के लिए एडमिशन प्रारंभ हो जाएगा। हाईस्कूल समिति अध्यक्ष रामजी यदु ने बताया कालेज के भवन निर्माण होने तक हायर सेकेंडरी स्कूल के कमरों को समिति सदस्यों व हाईस्कूल के शिक्षकों द्वारा दिया गया।
 


अन्य पोस्ट