बेमेतरा
सामान्य सभा की वायरल वीडियो से मामला गरमाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 अगस्त। नगर पालिका परिषद की सामान्य सभा की बैठक में नया बस स्टैंड कॉम्प्लेेक्स निर्माण का मामाला गर्माया रहा। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल है। दरअसल ये वीडियो 20 जुलाई का है, जिसमें 33 दुकानों के लिए टेंडर स्वीकृति मिलने के बाद 35 दुकानों के निर्माण को लेकर पक्ष व विपक्ष के बीच जोरदार बहस हुई है।
बता दें कि सामान्य सभा में इस दौरान 18 विषयों पर चर्चा किया जाना था। इस बीच बिन्दु क्रमांक 6 में प्रतीक्षा बस स्टैंड में निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स के ठेकेदार द्वारा दो माह से काम बंद रखने व कार्य में रुचि नहीं रखने के कारण ब्लैड लिस्टेड की कार्रवाई के संबद्ध में चर्चा की जा रही थी। पार्षद नीतू कोठारी ने 33 दुकान निर्माण के लिए टेंडर होने के बाद 35 दुकान बनाये जाने का मामला उठाया। चर्चा के दौरान आरोप-प्रत्यारोप के दौर में पार्षद नीलू राजपूत ने विपक्ष की ओर से आवाज उठाई। दूसरी तरफ अध्यक्ष शकुंतला साहू, विधायक प्रतिनिधि मंगत साहू व एल्डरमेन चंद्रप्रकाश शितलानी भी बहस में शामिल हुए।
सीएमओ भूपेप्द्र उपाघ्याय ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि किसी विषय पर चर्चा करना या नहीं करना है। ये अध्यक्ष का विशेषाधिकार था। पूर्व में पारित प्रस्ताव के आधार पर निर्माण किया जा रहा है। अध्यक्ष शकुंतला साहू से जब इस विषय पर बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।


